जरा से झोंके को तूफान कहते हो
टूटता छप्पर है आसमान कहते हो
उठो पहचानो मृग मरीचिका को
मुट्ठी भर रेत को रेगिस्तान कहते हो
अब तो बदलनी पड़ेंगी परिभाषाएं
सोचो तुम किनको इंसान कहते हो
नैनों का जल अभी सूखा नहीं है
पहचानो उन्हें जिन्हें महान कहते हो
बदलो अपनी सोंच,
जानते हो किनको भगवान कहते हो
जमाने को मालूम है बदमाशियाँ
कैसे अपने को नादान कहते हो
कभी झाँका है अपने भीतर "कौशिक"
औरों को क्यों शैतान कहते हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment